नए भारत के नए कानून पर कोतवाली अजीतमल में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न*
अजीतमल औरैया कोतवाली अजीतमल परिसर आज नए भारत के नए कानून पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। पीस कमेटी की बैठक में व्यापारी, नगर के संभ्रांत लोग, ग्राम प्रधान ,स्कूल के बच्चे आदि लोगों को बुलाकर बैठक में नए भारत के नए कानून पर चर्चा हुई। उसमें लोगों को बताया गया कि नया कानून नए भारत के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे। पुराने कानून आईपीसी की 511 धाराओं को घटकर बीएनएस की 358 धाराएं कर दी गई, 153 धाराओं को कम कर दिया गया। सीआरपीसी की 484 धाराओं में बढ़ोतरी करते हुए बीएनएसएस की 531 धाराएं कर दी गई जिसमें 47 धाराएं बढ़ाई गई। बीएसए की 167 धाराओं में बढ़ोतरी करते हुए 170 धाराएं कर दी गई जिसमें तीन धाराएं बढ़ाई गई। क्षेत्राधिकारी राम मोहन शर्मा ने बताया कि महिलाएं संबंधी धाराओं में बढ़ोतरी की गई और महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया गया। उप जिलाधिकारी राम अवतार वर्मा ने बताया कि नए भारत का नया कानून बन गया है जो आज से लागू हो गया है सभी लोगों को नए कानून का उसका पालन करना चाहिए। कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि ब्लैकमेल करने पर तुरंत अरेस्टिंग का प्रावधान किया है। इस मौके पर उप जिलाधिकारी राम अवतार वर्मा, क्षेत्राधिकारी राम मोहन शर्मा कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह, अजय कुमार,समस्त चौकी प्रभारी, व्यापार मंडल पदाधिकारी जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता, नगर अध्यक्ष संतोष गुप्ता, नगर कोषाध्यक्ष अनुज पोरवाल,नगर महामंत्री अनुज गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष अंकित पोरवाल, आशीष गुप्ता,अमन, दिनेश सविता,आदि लोग मौजूद रहे।