बजरंग दल द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
बजरंग दल द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में लोगो का हुआ निःशुल्क जांच व इलाज
✍️……वर्षा पाठक
🟥 मीरजापुर – विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल चुनार द्वारा 24 जून से 30 जून तक चलने वाली स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत जमालपुर प्रखंड के धोबाही ग्राम के सेवा बस्ती में मेडिकल कैम्प लगाकर सुगर,बी पी, गैस,बुखार ,सर दर्द,वायरल फीवर से सम्बंधित रोगों की निःशुल्क जांच व दवा वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिला संयोजक अभिषेक बजरंगी ने कहा कि बजरंग दल द्वारा सेवा सप्ताह के तहत सेवा बस्तियों में जाकर निःशुल्क दवा व जांच की सुविधा दी जा रही हैं जो पूरे देश मे सेवा का कार्य किया जा रहा है।जहाँ लोगो को दवा उपलब्ध नही हो पा रही है वहा बजरंग दल के कार्यकर्ता पूर्ण सहयोग के साथ डा राजन जमालपुर सीएचसी व जमालपुर डॉक्टरों के टीम के द्वारा सेवा कर रहे हैं जहाँ सैकड़ों लोग दवा व जांच कराकर उत्साहित है।
इस अवसर पर डा सतेंद्र जी,सुधीर जी फार्मासिस्ट, डा पंकज,सुमन,प्रीति,महेंद्र, व जिला सहसंयोजक अभय,जिला पुरोहित सालिकराम, प्रखंड के अध्यक्ष प्रेमबहादुर,संयोजक संदीप,सहसंयोजक अभिनय,अनीश,कल्लू,अनुज, रामाचल यादव, बचाऊ राजेंद्र,सुजीत,समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।