रविवार को होगा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
डॉ सूरज प्रकाश की मनाई गई जयंती
सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को होगा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
✍️…… वर्षा पाठक
🟥 मिर्ज़ापुर। नरायनपुर क्षेत्र के बुद्धा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में गुरुवार की शाम को भारत विकास परिषद काशी प्रदेश प्रांत उत्तर मध्य क्षेत्र द्वितीय शाखा नरायनपुर द्वारा भारत विकास परिषद के प्रथम सचिव तथा भारत विकास परिषद की संस्थापना करने वाले डॉ सूरज प्रकाश का जयंती मनाया गया। निवर्तमान पदाधिकारी डॉ सी बी तिवारी ने डॉ सूरज प्रकाश के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके कार्यों, पारिवारिक जीवन के कठिनाइयों व संघर्षों के साथ समाज सेवा में किस प्रकार से आगे बढ़कर समाज की सेवा का बिगुल बजाते हुए पूरे विश्व में भारत विकास परिषद का निर्माण किया इस पर सविस्तार से बताते हुए उन्हें अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। समन्वयक डॉ शिव बली सिंह ने बताया कि भारत विकास परिषद अराजनैतिक संस्था है सहयोग एवं सद्भाव के साथ आज पूरे देश में लगभग पन्द्रह सौ शाखाएं चल रही है। सभी पदाधिकारी व सदस्य शीर्ष नेतृत्व के आदेशों, योजनाओं के अनुसार कार्य करें जिससे कि सामाजिक कार्यों में भारत विकास परिषद का नाम सदैव अग्रणी रहे। निवर्तमान पदाधिकारी डॉ ओपी सिंह ने कहां की भारत विकास परिषद के भावनाओं से जुड़ा हुआ प्रत्येक व्यक्ति कहीं न कहीं डॉ सूरज प्रकाश का ही रूप है और हम सभी को डॉ सूरज प्रकाश से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। कठिन दौर से गुजरते हुए भी समाज के सेवा में जो इनकी भूमिका रही है वह सदैव वंदनीय रहेगी। हम सभी को अपने नैतिक जिम्मेदारियों ,पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए समाज में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेने की आवश्यकता है। अध्यक्ष भोला नाथ आचार्य ने संचालन करते हुए बताया कि डॉ सूरज प्रकाश की जयंती के अवसर पर सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया है जिसमें 30 जून रविवार को नरायनपुर के वैकुंठेश्वर महादेव मंदिर पर स्थित धर्मशाला पर सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्न रोग जैसे नेत्र रोग, स्त्री रोग, दंत रोग, ऑर्थो ,जनरल फिजिशियन ,मेडिसिन, शुगर की जांच, अन्य खून की जांच, पेशाब की जांच संबंधित रोगों की परीक्षण, सुझाव व दवा निःशुल्क दिया जाएगा। उक्त अवसर पर आयोजक सुधीर सिंह, सहसचिव मनोज जायसवाल, तुलसी दास गुप्ता,कोषाध्यक्ष अशोक केसरी, शिव जायसवाल, अमरनाथ गुप्ता, तेज नारायण सिंह ,राजकुमार, श्री प्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे।