भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी बैठे अनिश्चित कालीन धरने पर*
*अजीतमल,औरैया।* भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन के तत्वाधान में ब्लाक अजीतमल में किसानों की समस्याओं को लेकर पूर्व में दिये ज्ञापन में किसानों ने खंड विकास अधिकारी को अवगत कराया था कि विकासखंड अजीतमल के गावों में पानी का संकट एवं सफाई कर्मचारियों की लापरवाही के बारे मे ग्राम किन्नरपुर मजरा में दो हेडपंप खराब पड़े हुए हैं। प्राइमरी विद्यालय का हैंड पंप खराब पड़ा है। जीत सिंह पाल के मकान के पहले हेडपंप खराब पडा है। ग्राम प्रधान एवं पंचायत सेक्रेटरी कार्य नहीं करते हैं। ग्राम पंचायत आदमपुर में राजकुमार के मकान के पास हेड पंप रिवोर करना है। प्रतापपुर ग्राम पंचायत शहबाजपुर मानसिंह के मकान के पास हेड पंप खराब पड़ा है किन्नरपुर एवं हलौआ में सफाई कर्मी नहीं आते हैं। उक्त समस्याओं को लेकर खण्ड विकास अधिकारी अजीतमल द्वारा समस्याओं का समाधान नही होनें की स्थिति में जिला उपाध्यक्ष जीत सिंह पाल, ब्लाक अध्यक्ष केशव यादव, तहसील अध्यक्ष ध्यान सिंह, संगठन मंत्री श्रीराम कुशवाहा, ब्लाक अध्यक्ष सरोजनी देवी, तहसील अध्यक्ष अनुरूद्ध प्रताप सहित सैकंडो किसान अनश्चितकालीन धरना पर बैठ गये।