November 19, 2024

मोदी की गारंटी वाली गाड़ी भी भूमिहीन बेघर को नहीं दिला सकी आवास*

*खुले आसमान के नीचे प्लास्टिक की पन्नी के नीचे बसर कर रहा परिवार*

*बिधूना,औरैया।* लोकसभा चुनाव के पूर्व यूं तो पात्र लाभार्थियों को चाबी प्रमाण पत्र देने को मोदी की गारंटी वाली गाड़ी गांव गांव पहुंचने की बात कह कर भाजपाई अपनी पीठ थपथपाने से नहीं थके हैं लेकिन वहीं दूसरी ओर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की अनदेखी के चलते बिधूना विकासखंड के ग्राम सरायं प्रथम के भूमिहीन बेघर गरीब को तमाम आवास योजनाएं चलाई जाने के बाद भी आज तक आवास नहीं मिल सका है। आवास के अभाव में पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे प्लास्टिक की पन्नी के नीचे जिंदगी बसर करने को मजबूर है और अब शुरू हो रही बरसात में इस परिवार की मुसीबतें और अधिक बढ़ती नजर आ रही है। .पिछले वर्ष तत्कालीन तहसीलदार द्वारा पीड़ित की जांच कराने के बाद आवास की रिपोर्ट जिला कार्यालय भेजे जाने के बाद भी आज तक उक्त गरीब को आवास नहीं मिल सका है। बिधूना विकासखंड की ग्राम पंचायत सरायं प्रथम निवासी आलम खां पुत्र सलीम खां ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जिलाधिकारी को भेजे शिकायती पत्रों में कहा है कि उसका कच्चा मकान पिछले वर्ष बरसात में गिर गया था जिससे मकान के मलबे में दबकर उसका परिवार चुटहिल हो गया था हालांकि वह लोग मौत के मुंह में जाने से बच गए थे। घटना की शिकायत पर तत्कालीन तहसीलदार द्वारा जांच कराई गई थी जिस पर तत्कालीन क्षेत्रीय लेखपाल अवनीश कुमार की रिपोर्ट पर तत्कालीन तहसीलदार द्वारा आवास दिए जाने की संस्तुति से संबंधित रिपोर्ट चालान संख्या 1347/28 फरवरी 2023 को जिला कार्यालय औरैया भेजी गई थी। .बताया कि तहसीलदार द्वारा जल्द आवास दिलाने का भरोसा भी दिया गया था किंतु आज तक उसे आवास नहीं मिल सका है। पीड़ित ने यह भी शिकायत की है कि विकास खंड कार्यालय बिधूना के साथ जिला कार्यालय में भी आवास से संबंधित फाइल की तलाश की गई लेकिन कई बार चक्कर काटने के बाद उसे पता चला है कि जिला कार्यालय से फाइल गायब हो गई है। हालांकि लोकसभा चुनाव के पूर्व विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोदी की गारंटी वाली गाड़ी गांव गांव पहुंचकर पात्र लाभार्थियों को आवास आदि जनकल्याणकारी योजनाओं की चाबी व प्रमाण पत्र सौंपने की बात कहकर भाजपाई भी अपनी खूब पीठ थपथपाते रहे हैं लेकिन वहीं दूसरी ओर प्लास्टिक की पन्नी के नीचे भीषण सर्दी गर्मी बारिश में गुजारा कर रहे इस परिवार को मोदी की गारंटी वाली गाड़ी यहां स्पष्ट रूप से फेल सी नजर आई है। प्लास्टिक की पन्नी के नीचे परिवार समेत जिंदगी बसर कर रहे इस परिवार के ऊपर शुरू हो रही बरसात में और भी मुसीबतों का पहाड़ टूटता नजर आ रहा है लेकिन इसके बावजूद भी अधिकारियों की नजर में सब ठीक-ठाक है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *