November 19, 2024

श्री खाटू श्याम का द्वितीय विशाल महोत्सव हुआ संपन्न*

*भक्ति रस में रात भर श्रोता रहे सराबोर*

*अजीतमल,औरैया।* शीतला माता मंदिर अजीतमल में खाटू श्याम महोत्सव में बाबा के जागरण में भक्ति की बयार बह उठी। पूरी रात श्रद्धालु बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमते गाते रहे। विशाल भंडारे के साथ शुक्रवार की शाम महोत्सव का समापन हो गया।
शीतला माता मंदिर के प्रांगण में मां पार्वती ज्योतिष केंद्र अजीतमल के तत्वावधान में बाबा खाटू श्याम का एक दिवसीय महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मां पार्वती ज्योतिष केंद्र अजीतमल के ज्योतिषाचार्य एस पी महाराज ने बाबा श्याम का विधिवत पूजन अर्चन करवाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। गुरुवार की रात बाबा का भव्य जागरण हुआ। कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। सुंदर भजनों की प्रस्तुति पर कलाकारों ने खूब तालियां बटोरी। पूरी रात श्रद्धालु झूमते रहे। वातावरण धर्ममय हो गया। जागरण में आगरा से पधारी ब्रजरस रितिका जैन ने शरण में रख दिया जब माथ, हमें किस बात की चिता.., वो आता होगा मैंने गोविद को बुलाया वो आता होगा.., राधा राधा राधा लाडली राधा स्वामिनी राधा और होली खेलने तो आयो मोरे गांव में.. आदि भजन सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे। ग्वालियर से आए मनोज शर्मा पागल ने खाटू वाला वो नीले घोड़े वाला.., मोरचढि़, हर बार ये आया है तू छोड़ दे सब चिता.. सुनाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। आगरा से पधारे सोनू ठाकुर ने अपनी प्रस्तुति में महिलाओं और पुरुषों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कानपुर महानगर से दीपांशी तिवारी फिल्मी धुनों पर आधारित भजनों को सुनाकर भक्तो को नाचने पर मजबूर कर दिया। सभी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। शुक्रवार की सुबह मंगला आरती तक जागरण चलता रहा। शाम को विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। भंडारे के साथ ही महोत्सव का समापन हो गया। श्री खाटू श्याम विशाल महोत्सव का आयोजन बागेश्वर महाराज के कृपा पात्र ( चरणदास) डॉ रामजी पांडेय एवम श्री श्याम भक्तों के सहयोग से संपन्न हुआ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *