आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की गई जान*

जानकारी के अनुसार मनोज कुमार पुत्र मंगूलाल निवासी पुर्वा गोविन्द बिधूना कस्बे में मजदूरी करने गया था उसकी पत्नी सोनी देवी अपनी भैंस को चराने के लिए खेतो पर ले गई थी शुक्रवार को करीब चार बजे शाम को तेज वारिस केसाथ आकाशीय बिजली तड़पी जिससे वहाँ चर रही भैंस उसकी चपेट में आ गई जिसकी मौके पर मौत हो गई भैंस की मौत होने पर मनोज की पत्नी सोनी का रोरोकर बुरा हाल था क्योकि मनोज की आर्थिक स्थित कमजोर है मजदूरी कर और जानवर पालकर अपने जीवन यापन का ख़र्च चलाता है।