*चार पहिया वाहन की टक्कर से वृद्ध महिला गंभीर घायल, अस्पताल में मृत घोषित*
*कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम भाऊपुर में हुई दुर्घटना*
*कोतवाली क्षेत्र के भड़ारीपुर में -बीमार चल रही बेटी को देखने जा रही थी वृद्ध महिला*
.*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम भाऊपुर में पाडरी बाबा थान के समीप गुरुवार की दोपहर एक वृद्ध महिला को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में उसे स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि महिला अपने पुत्र एवं पुत्रवधू के साथ कोतवाली क्षेत्र ग्राम भडारीपुर में बीमार चल रही अपनी बेटी को देखने जा रही थी, तभी दुर्घटना घटित हो गई। यह भी बताया जाता है कि बीमार चल रही महिला की पुत्री का भी निधन हो गया। . जनपद कानपुर देहात थाना मंगलपुर क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर निर्टरा निवासी रामकली 74 वर्ष पत्नी स्वर्गीय राम लखन गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे ई-रिक्शा द्वारा औरैया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भंडारीपुर निवासी बीमार चल रही अपनी बेटी मीना 45 वर्ष को देखने के लिए अपने पुत्र विनोद व पुत्र बधू राधा के साथ जा रही थी। ग्राम भाऊपुर में पाडरी बाबा थान के समीप वह लोग ई-रिक्शा से उतरकर सड़क पार कर रहे थे, उसी समय रामकली को अज्ञात कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलावस्था में उसे स्थानीय 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदनगृह चिचोली भेज दिया। अस्पताल में मौजूद मृतक महिला के पुत्र विनोद एवं अन्य लोगों ने बताया कि वह अपनी मां रामकली एवं पत्नी राधा के साथ बहन को देखने भंडारीपुर जा रहे थे, तभी दुर्घटना घटित हो गई। इसके अलावा भडारीपुर गांव में बीमार चल रही उसकी बहन मीना 45 वर्ष की भी मृत्यु हो गई है। मां-बेटी की मौत से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ था।