*13 जुलाई को औरैया में आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत*
*पराविधिक स्वयंसेवकों ने पत्रक बांट किया जागरूक*
*औरैया।* जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया के तत्वावधान में 13 जुलाई 2024 दिन शनिवार को औरैया में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक शमनीय वाद विवादों को आपसी सुलह समझौते से निस्तारण कराने को लेकर लोगों को पत्रक बांटकर जागरुक किए जाने के साथ पुलिस समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भी पत्रक देकर अधिक से अधिक वादों के निस्तारण में सहयोग की अपील की गई। .जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया के तत्वावधान में 13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर पराविधिक स्वयंसेवक योगेश चंद्र स्वामी व राघवेंद्र प्रताप सिंह गौर द्वारा बिधूना कोतवाली के निरीक्षक अपराध भूपेंद्र सिंह चौहान के साथ ही आम जनता को पत्रक बांटकर आपसी सुलह समझौते के माध्यम से शमनीय वादों का निस्तारण कराने की अपील की गई। पराविधिक स्वयंसेवकों ने बताया है कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के शमनीय आपराधिक वाद चेक बाउंस से संबंधित धारा 138 एन आई एक्ट एवं बैंक रिकवरी मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद बिजली एवं जल बिल से संबंधित शमनीय दंड वाद राजस्व वाद सिविन वाद आर्बिट्रेशन से संबंधित इजराय वादों का आपसी सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह अपने संबंधित शमनीय वादों का राष्ट्रीय लोक अदालत से निस्तारण करा कर लाभान्वित हो।