विद्युत करंट की चपेट में आकर भैंस मरी*
*अजीतमल,औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के गांव गोहानी खुर्द में खेत में लगे विद्युत पोल में करेंट उतरने से दो भैंस उसकी चपेट में आ गई। करेंट की चपेट में आने से एक भैंस की मौके पर ही मर गई। ग्रामीणों ने इसे विद्युत विभाग विभाग की लापरवाही का नतीजा बताया है।
क्षेत्र के गोहानी खुर्द गांव निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र रामजीत ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह अपने मवेशियों को घास चराने खेतों पर ले गया था। दो से तीन भैंस घास चरते चरते गांव के धर्मनारायण के खेत में गढ़े विद्युत पोल के पास पहुंच गई। इसी बीच उनमें से एक भैंस का शरीर विद्युत पोल के निचले क्षतिग्रस्त हिस्से में निकले सरिए से उतरे करेंट से छू गया, जिसके कारण उसकी तड़प तड़प कर मौत हो गई, वही अन्य पशु भी करेंट की चपेट में आ गये, लेकिन जैसे-तैसे उनकी जान बच गई। भैंस को बचाने दौड़े भैंस मालिक नरेंद्र विद्युत करेंट के चलते भैंस को नहीं बचा सका। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्युत विभाग को सूचना कर विद्युत सप्लाई को बंद कराया। वही भैंस मालिक सहित ग्रामीणों ने भैंस की मौत का जिम्मेदार विद्युत विभाग को बताया है।