November 20, 2024

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन*

.*औरैया।* जनपद न्यायाधीश ग्रीश कुमार वैश्य के निर्देशन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/सिविल जज सीनियर डिवीजन स्वाती चन्द्रा के संयोजकत्व में सोमवार को शहर के पढ़ीन दरवाजा मुहाल स्थित शीतला माता मंदिर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं के सम्बंध में नियम व कल्याणकारी योजनाएं, स्थाई लोक अदालत के लाभ आदि के सम्बंध में जानकारी दी गई। इसके साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत व विशेष लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया गया।

पढ़ीन दरवाजा मुहाल स्थित शीतला माता मंदिर पर आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का पूर्व सभासद नरेश भारती ने शुभारम्भ किया। उन्होंने शिविर में बताई गई जन लाभकारी योजनाओं व राष्ट्रीय लोक अदालत व विशेष लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील की। लेखपाल योगेश कुमार मिश्रा ने राजस्व विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। पीएलवी रविदत्त ने महिलाओं के सम्बंध में नियम व कल्याणकारी योजनाएं, पॉश एक्ट, स्थाई लोक अदालत के लाभ आदि की जानकारी देकर जागरूक किया। शिविर का संचालन कर रहे पीएलवी लालता प्रसाद ने बच्चों में मोबाइल व टीवी के दुष्प्रभाव, यौन शोषण एवं यौन तस्करी आदि के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही 13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत और 29 जुलाई से 3 अगस्त तक आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया गया। शिविर में पीएलवी जुबली, रमनलाल यादव, राजकुमार, बृजेश कुमार, रानी, राकेश कुमार, संजीव कुमार, श्रीकृष्ण बाथम, राघव पांडेय आदि मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *