November 20, 2024

*कंचौसी से कानपुर रोडवेज बस चलाए जाने की मांग*

*कंचौसी,औरैया।* परिवहन निगम कानपुर मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक से जनता ने रसूलाबाद-औरैया वाया लहरापुर- कंचौसी व कंचौसी कानपुर वाया झींझक-रूरा रोडवेज बस चलाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोई समुचित साधन न होने की वजह से उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। . नगर वासियों का कहना है कि जिले के जनप्रतिनिधियों की पहल पर कुछ समय पहले कंचौसी होकर रसूलाबाद लहरापुर औरैया जिला मुख्यालय के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू की गई, लेकिन कुछ दिन बस चलने के बाद बंद हो गई। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। कंचौसी कस्बा से अभी तक कानपुर देहात व कानपुर सिटी के लिए कोई रोडवेज बस नहीं चलाई गई, जिससे ट्रेन छूट जाने व इमरजेंसी में लोग सिर्फ निजी वाहनों से ही आवागमन करते है। यहां से सिर्फ औरैया से दिल्ली, वाया कंचौसी रसूलाबाद-बेला होकर दिल्ली जाने वाली एक मात्र बस कभी कभार निकल जाती है। औरैया, लहरापुर, झींझक, रूरा, अकबरपुर, माती, कानपुर नगर आदि के आवागमन में सिर्फ डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। नगर निवासी चंद्रकांत शुक्ला, लल्लू सिंह,अनूप पोरवाल, मोनू चौहान, राहुल तिवारी,आदि लोगों ने बस सेवा शुरू कराए जाने की मांग की है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *