*केबिल बक्सा फूंकने से 400 गांव की बिजली गुल, क्षेत्र में मचा हा-हाकार*
*फफूंद,औरैया।* विद्युत उपकेंद्र केशमपुर को आई बड़ी लाइन केजरी रेलवे क्रॉसिंग पर सोमवार सुबह केबल बाक्स फुंकने से क्षेत्र के 400 गांव की बिजली गुल हो गई। शाम तक बिजली न मिल पाने से उपभोक्ता भीषण गर्मी में परेशान रहे।
केशमपुर विद्युत उपकेंद्र, पाता फीडर व चपटा फीडर को आई बड़ी लाइन का बक्सा सोमवार सुबह केजरी रेलवे फाटक के पास में अचानक फट गया। जिससे तीनो फीडर बंद ठप हो गए। इससे 400 गांवाें की बिजली बाधित हो गई। भीषण गर्मी में दिन में बिजली गुल रहने से लोग उमस भरी गर्मी में परेशान रहे। लोगो को पानी के लिए तरस गये सुबह अचानक बिजली गुल होने से लोग अपने घरों में पानी तक नही भर पाए जिससे विद्युत उपभोक्ताओं में बिजली विभाग के विरुद्ध गहरा आक्रोश दिखाई दिया। दोपहर एक बजे बाद बक्सा सही होने पर विधुत आपूर्ति कुछ घंटो के लिए बहाल हो सकी समाचार लिखे जाने तक विधुत आपूर्ति बहाल नही हो पायी। इस सम्बंध में अवर अभियंता ओम वीर सिह ने बताया कि सुबह अचानक केबिन बक्सा फूक गया था, जिसको सही करवा दिया गया है। विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी।