November 20, 2024

Blog

*अधिकांश बंबों में नहीं पहुंच रहा टेल तक पानी*

*बिधूना,औरैया।* बिधूना तहसील क्षेत्र में इन दिनों किसानों को विभिन्न फसलों की सिंचाई व खेतों की पलेवा के लिए पानी की बड़े पैमाने पर जरूरत है किंतु इसके बावजूद बंबों में टेल तक पानी न पहुंचने से फेल पड़ी सिंचाई परियोजनाओं के कारण फसलों की सिंचाई व पलेवा में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है जिससे किसानों की चिंता और बेचैनी बढ़ने के साथ उनकी आंखों से आंसू छलकते नजर आ रहे। इस समय किसानों को रबी की फसल की बुवाई के लिए खेतों की पलेवा व विभिन्न फसलों की सिंचाई के लिए पानी की बड़े पैमाने पर आवश्यकता है किंतु आलम यह है कि बिधूना तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रतनपुर माइनर बिकूपुर माइनर रुरुखुर्द माइनर बदनपुर माइनर सहसपुर माइनर कुदरकोट माइनर आदि मानसूनी कि क्षेत्रीय बंबों में टेल तक पानी भी नहीं पहुंच रहा है वहीं अपर्याप्त बिजली आपूर्ति के चलते यहां अन्य अधिकांश सिंचाई परियोजनाएं भी यहां फेल सी साबित होती नजर आ रही हैं जिससे इस बार कृषि उत्पादन में भारी गिरावट आने की आशंका को लेकर किसानों की चिंता और बेचैनी बढ़ी हुई है वहीं इस समस्या से किसानों की आंखों में आंसू छलकते नजर आ रहे हैं। समस्या से परेशान किसानों ने शासन व प्रशासन से जल्द समस्या का निराकरण कराए जाने की मांग की है।

About Author