April 19, 2025

Blog

“मां उमरावती सामाजिक संस्था द्वारा होगा फत्तेपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन “

 ✍️  वर्षा पाठक ……     

🔴   मिर्ज़ापुर।   

अदलहाट क्षेत्र के फत्तेपुर में टोल प्लाजा के पास अदलहाट अहरौरा रोड मार्ग पर माननीय अनुप्रिया पटेल स्वास्थ्य एवं कल्याण, उर्वरक रसायन मंत्री के कर कमलों द्वारा संचालित मां उमरावती सामाजिक संस्था द्वारा फत्तेपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग का आगाज़ होना है। आयोजक मंडल के डॉ रामशरण सिंह ने बताया कि बीस अप्रैल रविवार को सायं पांच बजे से डे व नाइट प्रीमियर लीग का शुभारंभ होने जा रहा है जिसमें दूर दराज से क्रिकेट खिलाड़ी अपना कला प्रदर्शन दिखाएंगे साथ ही यह मैच लंबे अवधि तक रहेगा जिसकी एंट्री फीस पैंतीस सौ रुपए रखी गई है। वही विजेता टीम के लिए प्रथम पुरस्कार कप व इक्यावन हजार नगद धनराशि रखी गई हैं, उपविजेता टीम को कप के साथ इक्कीस हजार रुपए नक़द ईनाम रखी गई है। आयोजन में पूरी व्यवस्था अरविंद पटेल ,हंसराज विश्वकर्मा, वीरेंद्र पटेल के देखरेख में होगा। गोविंद पटेल, अर्जुन पटेल ,संदीप प्रजापति, काजू पटेल, राकेश पटेल,अमित पटेल ,पिंटू पटेल, कान्ता विश्वकर्मा , सोनू गिरी, राजू पटेल ,अजय पटेल, संगम विश्वकर्मा ,अभय पटेल आदि इस फत्तेपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग आयोजन में आयोजक मंडल के रूप में है।

About Author