*नेताजी के नारे आज भी करते हैं प्रेरित-दिनेश पांडेय*

*नेताजी सुभाष चंद्र बोस की उत्साह के वातावरण में मनाई गई जयंती*

*शहर के शेमफोर्ड व पीबीआरपी स्कूल में मनाई गई जंगे आजादी के नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती*


*औरैया।* पीबीआरपी एकेडमी जसवंतपुर स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128 वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम पाठक द्वारा दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यार्थियों ने भी इस अवसर पर अपने भाषणों के माध्यम से नेताजी के योगदान और उनके प्रमुख नारों पर प्रकाश डाला, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रसिद्ध नारे तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, को याद करते हुए उनके देशभक्ति, राष्ट्र के प्रति समर्पण और त्याग की महत्ता पर प्रकाश डाला।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा, “नेताजी सुभाष चंद्र बोस देशभक्ति और पराक्रम के प्रतीक हैं। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है, उन्होंने न केवल आजाद हिंद फौज की स्थापना की,बल्कि अंग्रेजी शासन के खिलाफ संघर्ष करते हुए बलिदान का प्रतीक बन गयें।
विद्यालय के प्रबंधक इंजी. दिनेश पांडेय ने नेताजी के नारे तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा और दिल्ली चलो को याद करते हुए कहा कि यह नारे आज भी युवाओं में देशभक्ति की भावना को जागृत करते हैं। इस विशेष मौके पर विद्यालय की शिक्षक सुशील चतुर्वेदी और विजय तिवारी ने नेताजी के पराक्रम के बारे में अपने-अपने विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों ने नेताजी के स्केच बनाकर प्रदर्शित किए। इनमें से सर्वश्रेष्ठ चित्रों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा नेताजी के जीवन से संबन्धित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विजेताओं को सम्मानित किया गया।सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और कविताओं के माध्यम से नेताजी को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित लोगों द्वारा गाए गए राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस आयोजन ने छात्रों और उपस्थित लोगों को नेताजी के आदर्शों और बलिदान के प्रति प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
इसी तरह से शेमफोर्ड स्कूल ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मनाई जयंती मनाई गई। शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक के-12 स्कूल के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा गुरुवार को सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सड़क सुरक्षा जागरूकता के अंतर्गत शपथ व मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुक करते हुए कहा कि समय बहुत बहुमूल्य है कृपया धीरे वाहन चलाएं और हेलमेट का प्रयोग कर अपने खुशहाल जीवन की रक्षा करें। इससे पहले वाइस प्रिंसिपल सुमित चतुर्वेदी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने अपना पूरा जीवन आजादी दिलाने में समर्पित कर दिया था आज भी उनको हम याद कर नेता जी के पद चिन्हों पर चलने की प्रेरणा लेते हैं कहा कि नेताजी का नारा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा आज भी हम सबके प्रेरणा स्रोत है। उनका यह नारा हम सबको देशभक्ति की लिए प्रेरित करता है। इस मौके पर बृजेंद्र तोमर, आदित्य कुमार चौधरी, दीप्ति सेठी, अन्नू सेनी, आलोक पांडे सहित समस्त स्टाफ मौजू%

About Author