November 20, 2024

Month: April 2024

*विभिन्न देवी मंदिरों पर श्रद्धालु भक्तगणों की उमड़ी भारी भीड़* *औरैया।* हिंदू संवत्सर चैत्र नवरात्रि के अवसर पर आज मंगलवार...

*जिले में चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन हुई मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना* *विभिन्न देवी मंदिरों पर श्रद्धालु भक्तगणों की उमड़ी भारी भीड़* *औरैया।* हिंदू संवत्सर चैत्र नवरात्रि के अवसर पर आज मंगलवार को प्रथम दिन जनपद के विभिन्न देवी मंदिरों पर श्रद्धालु भक्तगणों ने मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना कर मां शैलपुत्री का दीदार कर फल-फूल, मेवा-मिष्ठान अर्पण करते हुए आराधना की है। इसके साथ ही घरों में भी श्रद्धालु भक्तगणों द्वारा मां दुर्गा की घट के साथ स्थापना की गयी। इसके साथ ही जवारे भी बोये गये। जनपद के विभिन्न कस्वों एवं ग्रामीण अंचलों से भी नवरात्रि के अवसर पर मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना किए जाने के समाचार प्राप्त हुए हैं। चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर आज मंगलवार को मां दुर्गा के स्वरूपों की पूजा अर्चना विध-विधान से देवी मंदिर एवं घरों में श्रद्धालु भक्तगणों ने प्रारंभ कर दी गई है। यह कार्यक्रम नवमी तिथि तक चलता रहेगा। आज नवदुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई है। इसके अलावा घरों में घट के साथ ही मां दुर्गा की चौकी पर स्थापना की गई। 9 दिन तक व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों पर जवारे भी वोए हैं। शहर के दुर्गम बीहड़ में स्थित सिद्धपीठ मां मंगला काली मंदिर, शहर के बड़ी माता मंदिर, शीतला माता मंदिर, फूलमती मंदिर, विंध्यवासिनी मंदिर, संकट मोचन मंदिर, गमा देवी मंदिर, संतोषी माता मंदिर, राम-जानकी मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर, कालीमाता मंदिर, महामाया कालीमाता मंदिर के अलावा जनपद के गांव गहेसर कन्हों के समीप महामाई शारदा माता मंदिर, बिधूना के दुर्गा मंदिर के साथ ही कस्बा दिबियापुर, सहायल कंचौसी, सहार, बेला, याकूबपुर, उमरैन, एरवाकटरा, बिधूना, कुदरकोट, रुरूगंज, नेविलगंज, अछल्दा, फफूंद, अटसू ,बावरपुर, अजीतमल, मुरादगंज व अयाना आदि के अलावा ग्रामीण अंचलों में भी नवरात्रि से संबंधित समाचार प्राप्त हुए हैं। श्रद्धालु भक्तगणों ने उपरोक्त देवी मंदिरों पर आज प्रथम दिन मां शैलपुत्री आराधना के साथ मन्नतें मांगी। जनपद में देवी दरबारों में भजन कीर्तन आदि कार्यक्रमों का भी शुभारंभ हो गया है। देवी उपासना का यह कार्यक्रम नवमी तिथि तक चलता रहेगा।

*विभिन्न देवी मंदिरों पर श्रद्धालु भक्तगणों की उमड़ी भारी भीड़* *औरैया।* हिंदू संवत्सर चैत्र नवरात्रि के अवसर पर आज मंगलवार...

*फफूँद,औरैया।* मंगलवार को नगर के बाबरपुर रोड़ पर स्थित दुर्गा देवी मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत सप्ताह...

*स्कूल चलो अभियान के तहत हुआ कार्यक्रम का आयोजन* *दिबियापुर,औरैया।* स्थानीय राणानगर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय (मिडिल) में मंगलवार को...